Sharmishtha Mukherjee ने अपनी किताब में Rahul Gandhi पर क्या लिखा ?

Sharmishtha Mukherjee ने Pranab Mukherjee पर लिखी किताब में Rahul Gandhi पर क्या लिखा ? शमिष्ठा ने एक किताब लिखी है In Pranab, My Father: A Daughter Remembers'. यह किताब जल्द ही बाजार में आने वाली है. मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि इस किताब में राहुल गांधी की नेतृत्वक्षमता पर कई सवाल उठाए गए हैं. कहा जा रहा है कि शर्मिष्ठा ने अपनी किताब में दावा किया कि उनके पिता ने उन्हें बताया था कि राहुल गांधी 'बहुत विनम्र' हैं और ' बहुत सवाल पूछते हैं लेकिन उनके मुताबिक राहुल गांधी 'अभी राजनीतिक रूप से अभी परिपक्व नहीं हुए हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited