सियासी मजबूरियों के कारण पाकिस्तान के Pakistani PM Shehbaz Sharif ने पहले अपने देश को भूखमरी और गरीबी से बचाने के लिए PM Narendra Modi से बातचीत की पहल की और बाद में खुद ही उससे पलट गए. जबकि पाकिस्तान की सरकार जानती है कि यदि भारत मदद का हाथ आगे बढ़ा दे तो पाकिस्तान के दिन फिर सकते हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार Hamid Mir ने एक टीवी शो में कहा था- अगर भारत सरकार Srilanka को अरबों डॉलर कैश, फ्यूल, दवाइयां और गेहूं-चावल देकर मदद कर सकती है तो हम उससे रिश्ते सुधारकर अपनी मुश्किलें कम क्यों नहीं कर सकते? हामिद मीर का ये बयान वो सच्चाई है जिसे पाकिस्तान चाह कर भी स्वीकार नहीं कर पा रहा है.#pmnarendramodi#shehbazsharif#pakeconomiccrisi #timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals