Shimla में तबाही के बाद कैसे हैं हालात? देखिए Ground Report

Himachal Pradesh के Shimla में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई की कई जगहों पर सड़कों का नामोनिशान तक मिट गया. ये शिमला का समरहिल इलाका है बादल फटने के बाद यहाँ खूब तबाही मची है. भारी मलवा आया है. बड़े बड़े पेड़ टूटकर गिर गये हैं. बिजली के खंबे उखड़ गये है.देखें ग्राउंड रिपोर्ट.