10 नवंबर को सातारा के प्रतापगढ़ किले में हुए युद्ध की 363वीं वर्षगांठ थी। इसी युद्ध में शिवाजी महाराज ने अफजल खान को मार गिराया था। शिवाजी की वीरता और उनके साहस के बारे में कई बार बात की गई है। आज हम आपको शिवाजी महाराज की उस तलवार का इतिहास बताएंगे जिस से मुगल बादशाह औरंगजेब भी डरता था। अक्सर महाराणा प्रताप की तलवार का जिक्र किया जाता है कि वो कितनी भारी थी, और कैसे मुगल हमलावरों पर बिजली की तरह गिरती थी। शिवाजी की तलवार भी प्रताप की तलवार से कम नहीं थी। शिवाजी की तलवार कहां हैं और क्यों उस तलवार की आज चर्चा हो रही है।#TimesNowNavbharatOriginals#SushantSinha