दिल्ली के Shraddha Murder Case का मुख्य आरोपी Aaftab Ameen पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद Tihar Jail पहु्ंच चुका है. जेल में आफताब बना है कैदी नंबर 11 हजार 529 जिसे तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है. बताया जा रहा है कि जेल के जिस सेल में आपताब को बंद किया गया है वहां दो और भी कैदी हैं. ये दोनों कैदी चोरी, झपटमारी जैसे मामलों में बंद हैं. हालांकि इस वॉर्ड में 60 से ज्यादा कैदी और हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जब इन 60 कैदियों के घूमने का वक्त होता है तब आफताब को उसके सेल में ही बंद करके रखा जाता है. आफताब से साफ कह दिया गया है कि वो किसी भी सूरत में अपने वॉर्ड से बाहर न निकले नहीं तो गुस्साए दूसरे कैदी इस मामले को लेकर उस पर जानलेवा हमला भी कर सकते हैं