Shraddha के पिता बोले Aftab के परिवार के खिलाफ भी हो जांच

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल का बरामद हड्डियों से मिलान हो गया है। जिससे की आफताब को खूनी साबित करने में पुलिस को मदद मिलेगी. श्रद्धा के पिता ने कहा कि मामले में Aftab के परिवार के रोल की भी जांच हो.