दिल्ली के Shraddha Murder Case में पुलिस की जांच जारी है औऱ इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. श्रद्धा वाकर को मारने वाला आफताब उसके साथ किस तरह की हैवानियत कर रहा था श्रद्धा के व्हाट्सएप चैट से इसका खुलासा हुआ है. श्रद्धा और उसके पूर्व टीम लीडर के बीच चैट में श्रद्धा ने कहा था कि आफताब ने मुझे इस कदर मारा है कि मैं उठ नहीं सकती. इसलिए काम नहीं कर सकती. ये चैट 24 नवंबर, 2020 की है. #ShraddhaMurderCase #ShraddhaDeathCase #TimesNowNavbharatOriginal