दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। सवाल उठ रहा है कि क्या श्रद्धा हत्या के वक्त मां बनने वाली थी। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि हत्या के वक्त श्रद्धा प्रेग्नेंट थी। हालांकि लाश के टुकड़े बरामद नहीं होने के कारण अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#ShraddhaMurderCase#ShraddhaPregnency