बता दें कि दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से ये हड्डियां बरामद की थीं. इकट्ठा किए गए सैंपलों को CFSL भेजा गया था. ये तमाम हड्डियां आरोपी अफताब की निशानदेही पर बरामद हुई थीं. आज महरौली-गुरुग्राम से बरामद हड्डियां का सैंपल टेस्ट आने के बाद पिता से मैच हुआ DNA सैम्पल.#ShraddhaMurderCase #Aftab #TimesNowNavbharatOriginals