Shradha Murder Case के बाद Lucknow से सामने आया एक और हत्याकांड

Shradha Murder Case ने पूरे देश को चौंका दिया अब यूपी की राजधानी Lucknow से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां Sufiyan नाम के शख्स पर एक लड़की की हत्या का आरोप है, आरोपी पर लड़की की मां Love Jihad का आरोप लगा रही है. लड़की के परिजनों का कहना है कि उनकी लड़की को चौथी मंजिल से फेंका गया जिससे उसकी मौत हो गई.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals