सिक्किम में बादल फटने की वजह से जबरदस्त तबाही देखने को मिली.... अचानक आए पानी की वजह से तीस्ता नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया....और फिर देखते ही देखते ये जल सैलाब अपने साथ सबकुछ बहाकर ले गया....कईयों की जिंदगी निगल गया और ताबाही के निशान अपने पीछे छोड़ गया.....जिस वक्त सिक्सिम में ये तबाही मची ....उस वक्त वाराणसी के 45 स्टूडेंट का ग्रुप वहीं मौजूद था....जो गंगटोक घूमने गया था ....उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जहां वो घूमने गएं....वहां वो तीस्ता नदी की बाढ़ में फंस जाएंगे......बच्चों ने खुद के बाढ़ के पानी के बीच फंसे होने की जानकारी अपने घरवालों को दी..... जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को फोन करके मदद मांगी।