Singer Farmani Naaz का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार

Har-Har Shambhu गाने को लेकर चर्चा में आईं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के भाई को पुलिस ने डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया है. Farmani naaz का सगा भाई अरमान सरिया लूट गिरोह का सदस्य है, जिसे पुलिस ने पूरे गिरोह के साथ गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं फरमानी के पिता और जीजा भी इसी ग्रुप में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.#TimesNowNavbharatOriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited