Smriti Irani ने गांधी परिवार पर बोला हमला, बोली गांधी परिवार के इशारे पर दिए जाते हैं विवादित बयान | News

केंद्रीय मंत्री Smriti Irani ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने बार-बार गांधी परिवार के इशारे पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र बयान दिए है.हाल ही में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का विवादित बयान सामने आया है. इसमें वे कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कह रहे हैं.#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginal