हाल ही में पटना नगर निगम द्वारा अपना चाय का ठेला हटाए जाने पर दुखी होकर प्रियंका गुप्ता ने ये वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने हमेशा के लिए अपना चाय का ठेला बंद करने का फैसला सुनाया था. भले ही प्रियंका की गुहार नगर निगम और बिहार सरकार ने नहीं सुनी हो लेकिन ग्रैजुएट चायवाली प्रियंका की गुहार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सुन ली है.#TimesNowNavbharatOriginals #BiharGraduateChaiwali #SonuSood