Special 5-day Parliament Session में मोदी सरकार कौन सा बड़ा कदम उठाने जा रही है ?
Special 5-day Parliament Session में मोदी सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है. संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त को समाप्त हुआ है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का एक विशेष सत्र बुला लिया है. संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि यह सत्र संसद के नए भवन में चल सकता है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर इस फैसले की जानकारी दी है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र क्यों बुलाया है? जबकि लोकसभा चुनाव से पहले अभी संसद का शीतकालीन सत्र होना बाकी है? विपक्षी दलों के नेता सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई है कि सरकार को शीतकालीन सत्र से पहले संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़ा है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited