STF के सामने गिड़गिड़ाई Mukhtar Ansari की बहू

पूर्वांचल में जिस Mukhtar Ansari की कभी तूती बोलती थी वो और उसका विधायक बेटा Abbas Ansari तो जेल में है ही, मुख्तार की बहू Nikhat Bano पर भी अब शिकंजा कसता जा रहा है. जेल में विधायक अब्बास और उसकी पत्नी निखत के नियमों की अनदेखी कर आए दिन मिलने का खुलासा होते ही निखत भी यूपी SIT,STF और साइबर टीमों के रडार पर आ गई.निखत बानो लगातार दुहाई दे रही है कि वो बस पति से मिलने आती थी और उससे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता.