Subrata Roy आज पंचतत्व में विलीन हो गए. लेकिन बिडंबना यह रही कि अंतिम संस्कार में भी उनके दोनों बेटे नहीं पहुंचे. सुब्रत की पत्नी अपने पोते के साथ भारत आईं और उन्हें मुखाग्नि दी. सुब्रत की पत्नी और उनके दोनों बेटों के पास मेसेडोनिया की नागरकिता है. सुब्रत रॉय ने भारतीय कानून से बचाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को Macedonia की नागरिकता दिला दी. लेकिन जिस परिवार के लिए सुब्रत रॉय ने इतना कुछ किया वह आखिरी समय में उनका।