Subrata Roy last rite: 16 नवंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन बिडंबना यह रही कि अंतिम संस्कार में भी उनके दोनों बेटे नहीं पहुंचे. दोनों बेटे ने अपनी जगह उनके Grandsons को भेज दिया. सहारा परिवार के सदस्यों समेत हजारों लोग उनके अंतिम विदाई देने पहुंचे. सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav समेत तमाम हस्तियां यहां पहुंची. लेकिन नहीं पहुंचे तो सुब्रत रॉय के वो चश्म ओ चराग उनके दोनों बेटे Sushanto Roy और Seemanto Roy नहीं पहुंचे.