Subrata Roy News: Subrata Roy ने आखिर क्यों बुक किया था 1 करोड़ में Train का AC Coach?

सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय के निधन से हर तरफ शोक का माहौल है. उन्होंने 14 नवंबर को कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 75 साल के सहाराश्री काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. यहां तक कि पिछले साल उनकी ब्रेन की सर्जरी भी हुई थी. उनके निधन की खबरों के बीच उनसे जुड़े कई किस्से भी सामने आ रहे हैं जिनमें से एक है ट्रेन का किस्सा.