Subrata Roy Sahara Successor:सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसके हाथ में सहारा इंडिया परिवार की कमान जाएगी. सुब्रत राय का वारिस उनका उत्तराधिकारी कौन होगा.सहारा ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल कंपनी की नेट वर्थ 2.59 लाख करोड़ रुपये है.कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक सहारा ग्रुप के पास 9 करोड़ निवेशक हैं। देशभर के अलग-अलग इलाके में उनके पास अरबों रुपये की जमीन, होटल है. सवाल है कि उनकी इस जायजाद का वारिस कौन होगा. सुब्रत राय ने कभी अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया था. फिलहाल कंपनी ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.