Subrata Roy के निधन के बाद SEBI ने निवेशकों के पैसे को लेकर कह दी ये बात

Subrata Roy के निधन के बाद SEBI ने निवेशकों के पैसे को लेकर कह दी ये बात. सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 14 नवंबर की देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 12 नवंबर को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन के बाद सहारा के करोड़ों निवेशकों में चिंता की लहर दौड़ गई. कई निवेशक पहले से अपन पैसा वापस पाने के लिए इधर-उधर से धक्के खा रहे थे. निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब उनका पैसा डूब जाएगा? वहीं चर्चा इस बात पर भी छिड़ गई है कि सेबी के पास पड़े सहारा ग्रूप के करीब 25हजार करोड़ रुपये से अधिक रकम का क्या होगा?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited