Subrata Roy के निधन के बाद SEBI के पास पड़ी 25,000 करोड़ की धनराशि का क्या होगा ?
Sahara India Investors:सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन के बाद क्या निवेशकों का पैसा डूब जाएगा ? दरअसल पूंजी बाजार नियामक सेबी SEBI के खाते में पड़ी 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की अवितरित धनराशि फिर से चर्चा का विषय बन गई है. रॉय को अपने समूह की कंपनियों के संबंध में कई विनियामक और कानूनी लड़ाइयों का सामना करना पड़ा. इनमें पोंजी योजनाओं में नियमों को दरकिनार करने का आरोप भी शामिल है. हालांकि, उनके समूह ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited