Sudan से जिंदा लौटे भारतीयों ने कहा- Modi हैं तो मुमकिन है
Updated May 3, 2023, 01:02 PM IST
Sudan से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अभियान जारी है. भारत सरकार Operation Kaveri के तहत लोगों को वापस ला रही है. हिंसाग्रस्त इलाके से वापस आकर लोग अपनों से मिलकर इमोशनल हो रहे हैं. वहीं वापस आ रहे लोगों को का स्वागत किया जा रहा है.