Sukhoi 30 mki fighter jet से President Draupdi Murmu ने भरी उड़ान, China तक गूंजी आवाज! | Hindi News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को सुखोई-30 MKI फाइटर जेट में उड़ान भर दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है. राष्ट्रपति ने असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई फाइटर जेट में उड़ान भरी. भारत-चीन सीमा के करीब ब्रह्मपुत्र और तेजपुर वैली में उनका विमान करीब 30 मिनट तक चक्कर काटता रहा.