Sushant Singh Rajput का जिस फ्लैट में हुआ था निधन.. नहीं मिल रहा है अब किराएदार

सुशांत सिंह राजपूत का निधन जिस घर में हुआ था उस घर को अब कोई भी किराए पर नहीं ले रहा है. फ्लैट बांद्रा के पॉश इलाके कार्टर रोड पर है जिसका किराया 5 लाख रुपये है. लेकिन अब फ्लैट के मालिक को परेशानी हो रही है.