Sushant Singh Rajput का जिस फ्लैट में हुआ था निधन.. नहीं मिल रहा है अब किराएदार
Updated Dec 11, 2022, 09:09 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत का निधन जिस घर में हुआ था उस घर को अब कोई भी किराए पर नहीं ले रहा है. फ्लैट बांद्रा के पॉश इलाके कार्टर रोड पर है जिसका किराया 5 लाख रुपये है. लेकिन अब फ्लैट के मालिक को परेशानी हो रही है.