Sushant Sinha| Hindi News| Uttarkashi Tunnel में फंसे मज़दूर,जानिए रेस्क्यू टीम कितनी दूर ?

News Ki Pathshala| Sushant Sinha| Hindi News| Uttarkashi Tunnel Update: पिछले 10 दिन से उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में सुरंग के अंदर 41 जिंदगियां एक एक सांस के लिए संघर्ष कर रही हैं. सुरंग के बाहर युद्धस्तर पर काम हो रहा है कि किसी भी तरह से सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाए.