अमेरिका के Former Secretary Of State Mike Pompeo ने अपने एक किताब में सुषमा स्वराज का जिक्र करते हुए उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. जिससे पहले तो भारतीय विदेश मंत्री S Jaishankar भड़क गए. अब Pakistan के Former Diplomat Abdul basit ने भी पॉम्पियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सुषमा स्वराज के लिए माइक पॉम्पियो की इस्तेमाल की गई भाषा की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस बयान से उन्होंने दिखाया कि उनका दर्जा क्या है.