यूरोपीय देश Sweden में Quran के अपमान को लेकर इस वक्त बवाल मचा हुआ है.28 जून को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक Masjid के सामने 37 साल के इराकी नागरिक सलवान मोमिका ने कुरान में आग लगा दी थी. इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है. दुनिया के मुस्लिम देश इस घटना से बेहद नाराज हैं, स्वीडन दुनिया के मुस्लिम देशों के निशाने पर आ गया है.अलग-अलग देशों से इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. स्वीडन में कुरान के अपमान की इस घटना को लेकर भारत के मुसलमान भी बेहद गुस्से में हैं.