Sweden में कुरान के अपमान पर भड़का तुर्की, नाटो की सदस्यता में फिर डालेगा अड़ंगा?
Updated Jun 29, 2023, 07:49 PM IST
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में बकरीद की छुट्टी के मौके पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान का फिर से अपमान किया है. एक शख्स ने सेंट्रल मस्जिद के बाहर पहले कुरान की कॉपी को पहले फाड़ा और फिर उसे जला दिया.