सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और केएल राहुल के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बलबूते भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। पूल टॉपर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन हर ओर चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होने की संभावनाओं की हो रही है। वीडियो में जानिए क्यों। #TimesNowNavbharatOriginals#T20WorldCup2022#IndvsPakFinal