Tahawwur Rana Extradition -26/11 Mumbai attack के आरोपी को US से लाया जाएगा India
Tahawwur Rana Extradition -26/11 Mumbai attack के आरोपी को US से लाया जाएगा India. अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. प्रत्यपर्ण से संबंधित 48 पन्नों का आदेश 17 जून को जारी किया गया है. भारतीय जांच अधिकारियों ने तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने की बात कही थी. इन आरोपों के जरिए मांग थी कि इसे भारत भेजा जाए.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited