Tawang की 600 साल पुरानी Buddha Monastery की कहानी जो China को चुभता है
Updated Dec 16, 2022, 04:29 PM IST
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है। इस बीच तवांग के 16वीं सदी में बने बौद्ध मॉनेस्ट्री के भिक्षु इस विवाद पर क्या कहते हैं सुनकर आप खुश हो जाएंगे।