Tawang में China के साथ झड़प पर रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कहा कि अभी तक झड़पे लद्दाख में हो रही थी लेकिन अब ये अरुणाचल में हो रही हैं और ना जाने आगे कहां हो. उन्होंने कहा कि चीन ये सब अपनी नाकामी से लोगो का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहा है क्योंकि चीन के अंदर लोगों में सरकार को लेकर आक्रोश है.