कल यानी 15 नवंबर को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से परास्त कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मैच के बाद से ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खूब चर्चा है। सेमीफाइनल मैच में शमी की मैच जिताऊ गेंदबाजी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके जबरा फैन गए हैं। इस मैच में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा ''आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी. वेल प्लेड शमी!''