Tej Pratap Yadav को Varanasi में होटल से निकाला बाहर, आधी रात को सड़कों पर दिखे Bihar के मंत्री

बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिन से वाराणसी के दौरे पर हैं. शुक्रवार की देर रात वह जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के मालिक ने तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों का सामान निकालकर होटल के बाहर रखवा दिया. इस पर बवाल मच गया है.