Telangana पहुंच कर Himanta Biswa Sarma ने Asaduddin Owaisi को घेर लिया, कहा- दया आती है
Updated May 14, 2023, 08:40 PM IST
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज तेलंगाना पहुंचे. यहां हिमंता बिस्वा सरमा करीमनगर में ‘हिंदू एकता यात्रा’ में शामिल हुए. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जब तक सूरज और चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद रहेगा.