Terrorist Javed Mattoo के भाई Rayees Mattoo ने Tricolour लहरा कर क्या दिया संदेश?

Terrorist Javed Mattoo के भाई Rayees Mattoo ने Tricolour लहरा कर दिया बड़ा संदेश. जम्मू-कश्मीर में बदलाव की बयार साफ-साफ दिख रही है. एक तरफ जहां इस केंद्र शासित प्रदेश में चारों तरफ विकास की धारा बह रही है वहीं सरकार के प्रति लोगों के भरोसे में भी इजाफा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में अमन और शांति की बहाली ने पाकिस्तान की कलई भी खोल कर रही है. यहां के बाशिंदे अब हिंसा, हड़ताल और उपद्रव से आजादी पा चुके हैं और खुल कर सांस ले रहे हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने सबको यह एहसास दिलाया है कि बदलते जम्मू-कश्मीर में अब सबको अपना भविष्य दिख रहा है. दरअसल एक वीडियो में यह दिख रहा है कि लश्कर आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू तिरंगा लहरा रहे हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited