'द कश्मीर फाइल्स' फिर चर्चा में आ गई है. वजह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड नदव लैपिड का फिल्म को लेकर दिया गया विवादित बयान. इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स को वल्गर प्रोपेगेंडा बताया है. सुनिए इस पर अनुपम खेर का पलटवार.