Tihar Jail में बंद Aaftab की डिमांड पूरी करने पर भड़के BJP नेता | Times Now Navbharat
Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला का Narco टेस्ट पूरा हो चुका है. अब वो Tihar Jail में है. बताया जा रहा है कि आफताब ने जेल में पुलिसकर्मियों से पढ़ने के लिए इंग्लिश नॉवेल की डिमांड की है. कहा ये भी जा रहा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आफताब की इस मांग को मान लिया है और उसे नॉवेल पढ़ने के लिए दिया जाएगा. इस पर बीजेपी नेता भड़क गए और उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ही क्लास लगा डाली.बीजेपी नेता Tajinder Pal Singh Bagga ने ट्वीट करते कहा कि केजरीवाल जी शर्म आती है आपको? एक Hindu बेटी के 35 टुकड़े करके कत्ल कर दिया और आप उन्हें नॉवेल उपलब्ध करवा रहे हो. कल को मसाज भी दिलवाओगे ? एक बेटी के हत्यारे के लिए इतनी सहानुभति क्यों ?#TimesNowNavbharatOriginals#AaftabNarco#ShraddhaMurderCaseUpdate
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited