Tihar Jail में बंद Aaftab की चुनाव में दिलचस्पी ! पूछा- किसकी बन रही सरकार ?
अपनी लिवइन पार्टनर Shraddha की क्रूर हत्या और उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोप में जेल में बंद Aftab Poonawala फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. आफताब का Polygraph और Narco Test हो चुका है हो सकता है जल्द ही उसका ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी किया जाए. अंग्रेजी नॉवेल पढ़ने का शौकीन आफताब की चुनाव में भी पूरी दिलचस्पी है.गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ-साथ MCD के नतीजे जाने में उसकी रुचि है... सूत्रों के मुताबिक आफताब ने सेल की सुरक्षा में तैनात जवानों से इन नतीजों के बारे में पूछा कि कहां किसकी सरकार बन रही है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited