Tihar Jail में Gangster Tillu Tajpuriya के हमलावर Gogi Gang के गुर्गों से Police को क्या मिला?

दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाले गोगी गैंग के गुर्गों से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं। दिल्ली के दो गैंगस्टर्स की कहानी का खूनी अंजाम इसी के साथ हो गया। बचपन के दो दोस्त टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र मान गोगी की अदावत दिल्ली के श्रद्धानंद कॉलेज में पढ़ते हुए छात्र राजनीति में हुई। इसके बाद दोनों गैंगस्टर बने। दोनों की दुश्मनी का ताप भी दिल्ली ने देखा। दिल्ली आउटर, रोहिणी,नॉर्थ वेस्ट, आउटर नॉर्थ जिले में टिल्लू औऱ गोगी गैंग का दबदबा था। दोनों गैंग के बीच खूनी गैंगवॉर में 20 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है।