Times Now Navbharat 'ऑपरेशन शीशमहल' के खुलासे के बाद हमारे न्यूज चैनल की पत्रकार Bhawana Kishore को पंजाब में 5 मई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि भावना की गाड़ी से एक महिला को चोट लगी है. जबकि भावना गाडी की पिछली सीट पर बैठी थीं. उनकी गिरफ्तारी लुधियाना में हुई है वे करीब 20 घंटे से पुलिस कस्टडी में हैं. भावना किशोर के साथ हमारे पत्रकार साथी मृत्युंजय कुमार, परमिंदर को भी गिरफ्तार किया गया है. लेकिन भावना किशोर को जिस तरह एक पुरुष पुलिसकर्मी ने गिरफ्तार किया है, उससे नियमों को पूरी तरह ताक पर रख दिया गया है.