Titan Submarine : क्या होता है Implosion, जिसकी वजह से Titanic Wreck देखने गई पनडुब्बी हुई तबाह?

टाइटैनिक देखने गई टाइटन पनडुब्बी हादसे का शिकार हो चुकी है. पनडुब्बी में सवार सभी 5 अरबपतियों की मौत हो गई है. इनमें OceanGate के सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी खोजकर्ता और टाइटैनिक विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान का नाम शामिल हैं.