Titan Submarine पाक अरबपति का बेटा Suleman Daud बनाना चाहता था ये Record
Titan Submarine पाक अरबपति का बेटा Suleman Daud बनाना चाहता था ये Record. टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए ले जाने वाली टाइटन पनडुब्बी न डूबी होती तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता था. दरअसल इसमें सवार पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद के बेटे सुलेमान दाऊद पानी में रूबिक् क्यूब को हल करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे. सुलेमान दाऊद अपनी यात्रा के दौरान विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपने रूबिक क्यूब को अपने साथ ले गया था. मगर टाइटन पनडुब्बी में हुए विस्फोट के कारण उसमें सवार पांचों लोगों की मौत हो गई.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited