Titan Submarine हादसे में जान गंवाने वाला भारत का पक्का दोस्त कौन था ?
मशहूर जहाज Titanic का मलबा देखने के लिए समुद्र में 4 किलोमीटर तक नीचे जाने वाली Titan Submarine में उतरे 5 लोगों की हादसे में मौत हो गई. दरअसल,ये पनडुब्बी विस्फोट का शिकार हो गई.अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज के मलबे के आसपास कई दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने खुलासा किया कि उन्हें टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिला है.इस हादसे में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद उनका बेटा सुलेमान,भारत के अच्छे दोस्त ब्रिटिश अरबपति Hamish Harding, सबमरीन को बनाने वाली ओशनगेट कंपनी के CEO स्टॉकटॉन रश और फ्रांसिसी नौसेना के अधिकारी रह चुके पॉल-हेनरी की मौत हो गई.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited