टाइटेनिक का मलबा लोगों को दिखाने एक पनडुब्बी गई थी। लेकिन यह पनडुब्बी अपने चालक दल के साथ लापता हो गई है। बता दें कि पनडूब्बी सबमर्सिबल में एक साथ पांच लोग सवार हो सकते हैं। इस पनडूब्बी के गायब होने से अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक में हलचल मच गई है। बता दें कि इस पनडुब्बी पर सवाल लोगों में एक पाकिस्तानी अरबपति भी शामिल है।