Titanic देखने गई Titan Submersible के Blast की खबर America को कैसे लगी?

111 साल पहले डूबे टाइटेनिक जहाज का मलबा दिखाने गई ओशनगेट कंपनी की पनडूब्बी टाइटन सबमर्सिबल और उसमें सवार सभी लोग खत्म हो चुके हैं। पांच अरबतियों की दर्दनाक मौत से सारी दुनिया में हलचल मच गई है। इस हादसे की वजहों पर आएंगे उससे पहले आपको बता दें कि जिस तेज धमाके के साथ यह पनडुब्बी ब्लास्ट हुई उसकी आवाज अमेरिका के एक सीक्रेट हथियार ने पहले ही सुन ली थी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited