Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 02nd February, 2023
Budget 2023 में नौकरीपेशा लोगों के लिए Modi Govt का बड़ा तौहफा, Income Tax की छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये की गई, पुरानी स्किम में इनकम टैक्स के 5 नए स्लैब, Budget पर विपक्ष ने सवाल उठाए है, Rahul Gandhi ने कहा कि ना ही नौकरियां पैदा करने का कोई विजन और ना ही महंगाई से निपटने की कोई योजना, Owaisi ने कहा कि अल्पसंख्यक बच्चों के साथ अन्याय, तो वहीं Delhi के Deputy CM Manish Sisodhia ने Health Sector पर सवाल खड़े किए, US के President Joe Biden ने PM Modi को America आने का न्यौता दिया, June, July में पीएम अमेरिका जा सकते है, तारीख को तय करने में जुटे है दोनों देशों के अधिकारी, Nepal से लाई गई Shaligram Stones का Ayodhya में भव्य स्वागत किया गया, शोभायात्रा में पहुंचने पर जमकर आतिशबाजी हुई, इन शिलाओं से राम-सीता की भव्य दिव्य और अलौकिक मूर्तियां बनेगी, Jammu and Kashmir में आंतकियों के खिलाफ एक्शन जारी है, Rajouri Police ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, एक सरकारी टीचर समेत Lashkar के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, इन आतंकियों से IED भी बरामद किया गया है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited