Tripal Talaq बैन तो फतवा के जरिए तलाक देने लगे मुस्लिम मर्द, मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट का किया रुख

ऑल इंडिया मुस्लिम वुमन पर्सन लॉ बोर्ड और न्याय बोध फाऊंडेशन की तरफ से मुस्लिम धर्म में गैर शरिया तरीके से दिए गए एकतरफा तलाक के सभी पहलुओ को रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। याचिका में ये भी मांग की गई कि जबतक ये तलाक के नियम रद्द नही किए जाते तबतक कुरान में दिए तलाक के नियम को कडाई से लागू किया जाए.#TimesNowNavbharatOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited