Tripal Talaq बैन तो फतवा के जरिए तलाक देने लगे मुस्लिम मर्द, मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट का किया रुख
Updated Oct 19, 2022, 08:27 PM IST
ऑल इंडिया मुस्लिम वुमन पर्सन लॉ बोर्ड और न्याय बोध फाऊंडेशन की तरफ से मुस्लिम धर्म में गैर शरिया तरीके से दिए गए एकतरफा तलाक के सभी पहलुओ को रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। याचिका में ये भी मांग की गई कि जबतक ये तलाक के नियम रद्द नही किए जाते तबतक कुरान में दिए तलाक के नियम को कडाई से लागू किया जाए.#TimesNowNavbharatOriginals